पटना, (ईएमएस)। बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में सोमवार को जल संसाधन विभाग एवं पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार को होने वाली इस नियमित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कार्यों की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल एवं वैपकोस के प्रतिनिधि शामिल हुए। साथ ही योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार, वित्त विभाग की सचिव (व्यय) रचना पाटिल, विशेष सचिव मुकेश कुमार लाल, पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, प्रबंध निदेशक (बीएसआरडीसी) शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। संतोष झा- २२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस