बेंगलुरु (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अब करीब 15 साल के बाद दिल्ली की ओर से विजय हजार ट्रॉफी के मुकाबले खेलने के लिए बेंगलुरु पहुंच गये हैं। विराट ने अंतिम बार इस टूर्नामेंट में साल 2010 में खेला था। दिल्ली की टीम यहां ऋषभ पंत की कप्तान में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आंध्र प्रदेश का सामना करेगी। विजय हजार ट्रॉफी के मुकाबले 24 दिसंबर से 18 जनवरी तक खेला जाएगा। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों को आठ-आठ के चार ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ऋषभ दिल्ली टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा टीम में इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, हर्षित राणा, नितीश राणा, यश ढुल, आयुष बडोनी और प्रियंश आर्य को शामिल किया गया है। विराट ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब उनका लक्ष्य इस घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी लय बरकरार रखने के साथ ही टीम को नॉकआउट में पहुंचाना रहेगा। विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से अंतिम बार साल 2010 में खेला था। कोहली ने साल 2008 से 2010 के बीच दिल्ली की ओर से कुल 13 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलते हुए 13 पारियों में 819 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में कोहली के नाम चार शतक और तीन अर्धशतक हैं और उनका औसत 68.25 है। उनके नाम विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हैं। साल 2009 में कोहली ने सात मैचों में 534 रन बनाए थे। विजय हजारे के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उपकप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियंश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, ऋतिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कंडपाल, रोहन राणा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी। गिरजा/ईएमएस 23 दिसंबर 2025