धमतरी(ईएमएस)। जिले के मगरलोड क्षेत्र के कोरगांव जंगल में एक तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृत तेंदुए के चारों पैरों के पंजे गायब पाए गए हैं, जिससे अवैध शिकार की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मगरलोड के उत्तर सिंगपुर वन कक्ष क्रमांक 23 में 22 दिसंबर की शाम करीब 4:45 बजे जंगल में तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस सक्रिय हो गई। रायपुर जंगल सफारी से डॉग स्क्वायड की टीम धमतरी पहुंची और रातभर क्षेत्र में सर्च व निगरानी अभियान चलाया। वन विभाग द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि तेंदुए की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या शिकार कर उसके पंजे काटे गए हैं। फिलहाल मामले को लेकर आसपास के चरवाहों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 17 दिसंबर को कवर्धा जिले में भी मोतीनपुर और बोटेसूर गांव के बीच जंगल में एक तेंदुए का शव मिला था, जो करीब एक सप्ताह पुराना बताया गया था। लगातार तेंदुओं की मौत की घटनाओं से वन्यजीव सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)23 दिसम्बर 2025