- मणिनागेंद्र सिंह की स्मृति में सेवा सप्ताह सांस्कृतिक-खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक - खेलेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया की पहल साकार - नर्मदा तट पर मणिनागेंद्र सिंह की मूर्ति का होगा अनावरण नरसिंहपुर (ईएमएस) जिले के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम ग्राउंड गोटेगांव में स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह पटेल मोनू भैया की जन्म जयंती के उपलक्ष में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हफ्तेभर समाज सेवा भाव से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वही कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ब्रहद पैमाने पर तैयारी की जा रही है प्रेस वार्ता कर पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने बताया कि 50 लाख के इनामी टूर्नामेंट में देशभर से आ रहे खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर सहित अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसी क्रम में 28 दिसंबर को स्वर्गीय मनी नागेंद्र सिंह की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा इस आयोजन में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन सचिव सरदार सिंह पटेल ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है वाईट - जालम सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री वाईट - सरदार सिंह पटेल फाउंडेशन सचिव राहुल पाटकर/ईएमएस/23/12/25