क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में पहुंचे दंतैल हाथी की वन विभाग द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। दंतैल हाथी बड़मार क्षेत्र से आगे बढक़र पीडिय़ा पहुंच गया। चूंकि क्षेत्र में रामपुर में मेला हो रहा था सो लोगों की जान को दंतैल से खतरा हो सकता था, जिसे देखते हुए वन विभाग ने विशेष सावधानी बरती और दंतैल की कड़ी निगरानी करने के साथ रात भर उसकी गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को देने का सिलसिला जारी रहा। वर्तमान में दंतैल यहां के जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग लोगों को मुनादी कराकर सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया है। उनसे कहा जा रहा है कि वे दंतैल की मौजूदगी वाले जंगल की ओर न जाएं। वनमंडल कटघोरा के चंदनपुर खुटरीगढ़ इलाके में अर्धरात्रि हाथी के आने की खबर मिली थी, खबर मिलते ही वन विभाग के आलाधिकारियों को सूचना दी गई, विभाग के कर्मचारियों ने मौके का मुआयना कर हाथी नही होने की पुष्टि की है। बता दे कि देर रात ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई कि चंदनपुर के पास खुटरीगढ़ के पीछे जंगल मे दो हाथी देखे गए हैं, हाथी आने की खबर तत्काल वन विभाग के डीएफओ कुमार निशांत को दी गई, जहां डीएफओ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल टीम रवाना की,जहां वन विभाग टीम ने मौके का जायजा लिया, इस दौरान विभागीय टीम ने पुष्टि की है कि इलाके में हाथियों की मौजूदगी नही है। विभागीय टीम के कर्मचारियों ने बताया कि हाथियों की मौजूदगी फिलहाल जडग़ा रेंज में है, जहां 41 हाथी मौजूद हैं जिन पर विभाग नजर बनाए हुए हैं। टीम ने बताया कि चंदनपुर खुटरीगढ़ में हाथियों के आने की खबर झूठी है फिलहाल वन विभाग की टीम द्वारा मुनादी कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की अपील की है।