राष्ट्रीय
23-Dec-2025
...


-समाधान शिविर में पहुंची सांसद, जनता को परेशान देख अधिकारियों को लगाई फटकार जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान सरकार की ओर से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए शहरी समाधान शिविर जनता के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। शिविर में जनता के कामकाज नहीं हो रहे है, जिससे परेशान होकर अब सांसद मंजू शर्मा ने शिविर का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसद मंजू शर्मा नगर निगम हेरिटेज के हवामहल और अमर जोन में चल रहे शिविर का निरीक्षण करने पहुंची थी। जहां बड़ी संख्या में आम जनता अपने कामकाज को लेकर परेशान दिखे। इस दौरान जनता ने सांसद मंजू शर्मा से शिकायत की। सांसद ने अधिकारियों से कामकाज का ब्यौरा मांगा। अधिकारी ब्यौरा नहीं दे पाए, तब सांसद ने अधिकारियों को जमकर फटकारा। उन्होंने नगर निगम हवामहल आमेर जोन की डिप्टी कमिश्नर से कहा कि मैं आपको मेरे घर के कामकाज के लिए नहीं बोल रही हूं। आप इस पद पर जनता के कामकाज करने के लिए ही नियुक्त है। आप जनता के ही काम नहीं करोगे, तो फिर इस पद पर रहने का मतलब ही क्या है। आप लोगों को तनख्वाह किस बात की दी जा रही है। सांसद ने कहा कि छोटे-छोटे कामकाज के लिए जनता को 10-10 चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सांसद ने शिविर पर मौजूद सभी अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि आप सभी कान खोलकर सुन लीजिए। वरना आप लोग देख लेना, अच्छा नहीं होगा। अगर आप लोग काम नहीं करते हो तो जनता हमारे पास आती है, हमारी खिंचाई करती है। सांसद शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि अगर आप लोगों से काम नहीं हो रहा है तो आपका काम हल्का भी किया जा सकता है। अगर आप लोग अपना काम करने में सक्षम नहीं है। तो हमें जानकारी दें। ताकि हम अन्य अधिकारियों को इस पद पर पोस्टिंग दें और वह जनता के काम निर्धारित वक्त पर कर सकें। सांसद शर्मा ने शिविर में मौजूद जनता से फीडबैक भी लिया, जिसमें बड़ी संख्या में जनता ने नगर निगम अधिकारियों की लचर कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। आम लोगों ने सांसद से कहा कि पिछले कैंप से अब तक जो फाइलें निगम में चल रही है, वह अब तक पेंडिंग हैं। नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। पूरे क्षेत्र में अवैध निर्माण की बाढ़ आ गई है। सरकारी संपत्तियों पर कब्जे किए जा रहे हैं लेकिन निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस पर सांसद ने अधिकारियों से मौजूद फाइलों और शिकायतों की पेंडेंसी की जानकारी मांगी। बता दें राजस्थान की भजनलाल सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर सरकार की ओर से आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शहरी समस्या समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। जयपुर में भी समाधान शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें सफाई रोड लाइट से लेकर नामांतरण और पट्टे जैसे कामकाज किए जा रहे हैं। सिराज/ईएमएस 23दिसंबर25