मुंबई, (ईएमएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रमुख और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते को केंद्र सरकार ने तुरंत प्रभाव से महाराष्ट्र में उनके ओरिजिनल कैडर में ट्रांसफर कर दिया गया है। खास बात यह है कि मौजूदा पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए दाते को इस पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट समिति (एसीसी) ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सदानंद दाते का प्रतिनियुक्ति समय से पहले खत्म कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि उन्हें तुरंत प्रभाव से महाराष्ट्र में उनके ओरिजिनल कैडर में वापस भेजा जा रहा है। * कौन हैं सदानंद दाते? 1990 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते का सफर पुलिस फोर्स में युवा अधिकारी के लिए प्रेरणादायक माना जाता है। महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 2015 में सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया था। उसी समय छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में नक्सली हिंसा हुई थी। उस समय एक हथियारबंद ऑपरेशन चलाया गया था। 26/11 के मुंबई हमलों के दौरान आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते की बहादुरी और समझदारी ने कई नागरिकों की जान बचाई थी। इस हमले के दौरान उन्होंने आतंकवादियों का सीधा सामना करने और कामा और अल्बलेस अस्पतालों से महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। इस असाधारण बहादुरी के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था। इसके बाद उन्हें एनआईए का चार्ज संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई। संजय/संतोष झा- २३ दिसंबर/२०२५/ईएमएस