- अब ईवीएम पर राष्ट्रीय पार्टियों के नाम सबसे पहले आएंगे मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने आने वाले ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों के क्रम को लेकर नए नियम घोषित किए हैं। नए गजट के मुताबिक, अब उम्मीदवारों के नाम ईवीएम मशीन पर उनकी पार्टी के दर्जा के हिसाब से डाले जाएंगे। इससे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों को प्रधानता मिलेगी। इसलिए, पहला नाम राष्ट्रीय पार्टी का होगा। उसके नीचे, राज्य स्तर की पार्टी के उम्मीदवारों का नाम डाला जाएगा। इसे आने वाले ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में लागू किया जाएगा। दरअसल पहले, उम्मीदवारों के नाम ईवीएम पर उनके सरनेम के पहले अक्षर (अल्फाबेटिकल ऑर्डर) के हिसाब से डाले जाते थे। इस वजह से, राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम अक्सर नीचे आ जाते थे। अब नए फैसले के मुताबिक, राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम सबसे ऊपर होंगे, उसके बाद राज्य स्तर की क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों और आखिर में निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम होंगे। इसके पीछे मुख्य मकसद मतदाताओं को अपने उम्मीदवार को ढूंढने में आसानी होना बताया जा रहा है। इसलिए, ईवीएम पर राष्ट्रीय पार्टियों के नाम सबसे पहले आएंगे। अगर एक से ज़्यादा राष्ट्रीय पार्टी हैं, तो उन्हें अपने उम्मीदवार के सरनेम के हिसाब से ईवीएम पर एक, दो, तीन जैसे नंबर मिलेंगे। उसके बाद क्षेत्रीय पार्टियों को जगह दी जाएगी। निर्दलीय उम्मीदवार के नाम आखिर में होंगे। पहले राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवार के नाम नीचे जाते थे। अब वे नीचे नहीं जाएंगे। वे पहले तीन में ज़रूर दिखेंगे। संजय/संतोष झा- २३ दिसंबर/२०२५/ईएमएस