फिरोजाबाद (ईएमएस)। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना में स्थित इंडियन बैंक में हुए 2.41 करोड़ के बड़े गबन घोटाले से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने कन्नौज निवासी सोमिल को गिरफ्तार किया है, जिस पर 10,000 का इनाम घोषित था। सोमिल इस घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह का रिश्तेदार है। गबन की गई राशि का एक हिस्सा सोमिल के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था। क्या था मामला: इंडियन बैंक की जसराना शाखा में ग्राहकों के खातों से धोखाधड़ी कर 2.41 करोड़ निकाल लिए गए थे। 27 मार्च को तत्कालीन अंचल प्रमुख की शिकायत पर पूर्व शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह और कैशियर जय प्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान कई अन्य नाम (जैसे सोमेश, आकाश, वीरबहादुर आदि) सामने आए जिन्होंने इस गबन में मदद की थी। कोर्ट ने इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने बैंक के कैशियर जयप्रकाश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि अन्य 5 दोषियों को 10-10 साल की जेल और कुल 30.50 लाख का सामूहिक जुर्माना लगाया गया है। शाखा प्रबंधक राघवेंद्र और नीलेश फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर हैं, जबकि पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना बैंकिंग प्रणाली में आंतरिक मिलीभगत से होने वाले भ्रष्टाचार का एक गंभीर उदाहरण है, जिसमें पुलिस अब कड़ियों को जोड़कर सभी आरोपियों तक पहुँच रही है।