राज्य
23-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की साइबर पुलिस ने क्यूआर कोड से जुड़ी एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा किया है, जिसमें असली क्यूआर कोड को एडिट कर भुगतान की राशि आरोपी के खाते में ट्रांसफर कराई जा रही थी। चांदनी चौक की एक गारमेंट शॉप में हुए इस मामले में पुलिस ने जयपुर से 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 100 से अधिक एडिट किए गए क्यूआर कोड मिले हैं। क्यूआर कोड में भी छेड़छाड़ हो सकती है क्या? दिल्ली की साइबर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें क्यूआर कोड से छेड़छाड़ कर संगठित तरीके से साइबर ठगी की जा रही थी। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें 100 से ज्यादा एडिट किए गए क्यूआर कोड मिले हैं। घटना 13 दिसंबर 2025 की है, जब एक ग्राहक चांदनी चौक स्थित एक प्रसिद्ध गारमेंट शॉप से करीब 2.50 लाख रुपये का लहंगा खरीदने पहुंचा। भुगतान के दौरान ग्राहक ने दुकान पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर पहले 90 हजार और फिर 50 हजार रुपये रुपये का डिजिटल भुगतान किया। बाद में जब दुकान प्रबंधन ने भुगतान की जांच की तो पता चला कि यह राशि उनके आधिकारिक बैंक खाते में जमा ही नहीं हुई थी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/23/दिसंबर/2025