राज्य
24-Dec-2025
...


- 5 लोगों की संलिप्तता, सहयोगी हमलावरों की तलाश जारी - विशेष टीम को काफी अहम जानकारियां और सुराग हाथ लगे कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की धारदार हथियार मारकर जघन्य हत्या कर देने के मामले को सुलझाने में पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के प्रवास और घटनास्थल का अवलोकन उपरांत उनके मार्गदर्शन में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना के अधीन जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर विभिन्न बिंदुओं पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं की पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम को काफी अहम जानकारियां और सुराग हाथ लगे हैं। जिससे यह पूरा मामला लगभग साफ हो चुका है। जानकारी के अनुसार कुल 5 लोगों की संलिप्तता इस मामले में अब तक सामने आई है। अक्षय गर्ग पर टंगिया से हमला करने वाला कथित मुख्य हमलावर हिरासत में लिया जा चुका है। उसके साथ जो तीन अन्य लोग वाहन में घटना स्थल पर गए थे व चाकू से हमला किया था इनकी तलाश की जा रही है। हत्या करने की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी भी पुलिस की हिरासत में आ चुका है। इस वारदात में जिस वाहन का उपयोग किया गया है, उसे बरामद कर लेने की खबर है। बताया जा रहा हैं की मामला लगभग पूरी तरह साफ हो चुका है परन्तु पुलिस के द्वारा अधिकृत खुलासा नहीं किया गया हैं।