- सेंसेक्स 140 अंक बढ़कर 85,665 और निफ्टी 26,216 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को लगभग सपाट रही, लेकिन कुछ ही देर में प्रमुख सूचकांकों में हल्की बढ़त देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद कारोबार की रफ्तार धीमी रहने की संभावना जताई जा रही है। इसका मुख्य कारण क्रिसमस की छुट्टियां हैं, जिनकी वजह से कई घरेलू और विदेशी निवेशक बाजार से दूर हैं। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 140.75 अंकों की बढ़त के साथ 85,665.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 39.10 अंकों की बढ़त के साथ 26,216 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो 0.15 फीसदी की तेजी को दर्शाता है। एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इन शेयरों में 0.74 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं ईटी सेक्टर के शेयर दबाव में रहे। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में 0.8 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली, जिससे बाजार की कुल बढ़त सीमित रही। ड़े शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं ग्लोबल बाजारों में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजार मिश्रित रहे। अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ बंद हुए और एसएंडपी 500 ने नया क्लोजिंग रिकॉर्ड बनाया, जिससे भारतीय बाजार को भी सहारा मिला। सतीश मोरे/24दिसंबर ---