लंदन,(ईएमएस)। लंदन से सामने आए एक वायरल वीडियो ने भारत में राजनीतिक और कानूनी हलकों में एक बार फिर हलचल तेज कर दी है। इस वीडियो में भारत के दो सबसे बड़े घोषित आर्थिक अपराधी, विजय माल्या और ललित मोदी, एक साथ नजर आ रहे हैं। माल्या के जन्मदिन के अवसर पर फिल्माए गए इस वीडियो को खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में ललित मोदी मजाकिया लहजे में स्वयं को और माल्या को भारत का सबसे बड़ा भगोड़ा बताते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि माल्या अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ ललित मोदी ने मीडिया और जांच एजेंसियों पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि वह एक बार फिर इंटरनेट पर सनसनी फैला रहे हैं। एक तरफ जहां ये दोनों विदेश में बेखौफ घूम रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय अदालतों में इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही निर्णायक मोड़ पर है। बॉम्बे हाईकोर्ट में हाल ही में विजय माल्या की उस याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने खुद को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के आदेश को चुनौती दी थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए माल्या के वकील से सीधा सवाल किया कि उनके मुवक्किल भारत कब लौटेंगे। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि चूंकि माल्या वर्तमान में भारतीय कानून और अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं, इसलिए उनकी याचिका पर तब तक सुनवाई नहीं की जा सकती जब तक वह आत्मसमर्पण नहीं करते। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल ने दलील दी कि कोई भी व्यक्ति विदेश में बैठकर भारत के कानून को चुनौती देने का अधिकार नहीं रखता। उन्होंने अदालत को यह भी जानकारी दी कि माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। हालांकि माल्या के वकील ने तर्क दिया कि बैंकों की अधिकांश वित्तीय देनदारी वसूली जा चुकी है, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वित्तीय वसूली से आपराधिक जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। गौरतलब है कि विजय माल्या साल 2016 से ब्रिटेन में शरण लिए हुए हैं और उन्हें 2019 में आधिकारिक तौर पर भगोड़ा घोषित किया गया था। वहीं, ललित मोदी 2010 से ही भारत से बाहर हैं। ललित मोदी पर आईपीएल के शुरुआती वर्षों के दौरान भ्रष्टाचार, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने आईपीएल के अनुबंधों में करोड़ों रुपये का कमीशन लिया और नीलामी प्रक्रियाओं में धांधली की। अंडरवर्ल्ड की धमकियों का हवाला देकर लंदन भागे ललित मोदी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी है और उनका पासपोर्ट भी रद्द किया जा चुका है। अब इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी में होनी तय है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/24दिसंबर2025 -----------------------------------