- विभागों 2385 हितग्राहियों को 09 करोड़ 44 लाख का हितलाभ वितरण किया - निजी क्षेत्र की 8 कंपनियों द्वारा 200 से अधिक युवाओं का किया प्रारंभिक चयन। गुना (ईएमएस) गुना। मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार सूक्ष्म,लघु एवं मध्य उद्योग तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत स्वरोजगार, रोजगार और अप्रेंटिशिप के लिए अवसर प्रदान करने के लिए गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में जिला प्रशासन गुना द्वारा युवा संगम के अंतर्गत बुधवार 24 दिसम्बर को जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यक्रम का 14 वें कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी सहित बशिष्ठ भाजपा जनप्रतिनिधि रमेश मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता विकास जैन नखराली मुख्य रूप से उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि श्री सोनी द्वारा युवाओं को संबोधित कर हितग्राहियों का मार्गदर्शन देकर उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी। भाजपा नेता विकास जैन ने युवाओं को संबोधित कर शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला और जिन्हें रोजगार मिला उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आरंभ कराया। श्री रमेश मालवीय द्वारा अपने उद्वोधन में कहा कि यदि सुशासन देखना है तो गुना जिले में देखें यहां जिला प्रशासन द्वारा हमारे नेतृत्व के मार्गदर्शन में अनेक नवाचार दके गुना को विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे है गुना जिले को स्वरोजगार योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और रोजगार मेला के माध्यम से प्रदेश में एक पहचान मिली है *विभागों 2385 हितग्राहियों को 09 करोड़ 44 लाख का हितलाभ वितरण किया* इस अवसर पर अतिथियों द्वारा युवा संगम कार्यक्रम में 2385 हितग्राहियों को 07 करोड़ 44 लाख रुपए का मौके पर हितलाभ का वितरण किया गया। इसी के साथ ही निजी क्षेत्र की 8 कंपनियों द्वारा 200 से अधिक युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। रोजगार मेले में आए युवाओं को संबोधित करते हुए । कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त अभियान को बढ़ावा देते हुए नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीणा ने किया एवं आभार प्राचार्य आई टी आई गुना सुश्री श्वेता कुशवाह द्वारा किया गया। इस अवसर जिला प्रबंधक आजीविका मिशन डी पी कम्ठान, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय राजपूत, उद्यानिकी विभाग उप संचालक के पी एस किरार, प्रशिक्षण अधिकारी श्री नवीन रैकवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिसमें जिले भर बड़ी संख्या में आए युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर दिए गए।(सीताराम नाटानी ईएमएस)