राष्ट्रीय
24-Dec-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। वर्ष 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव पूरी दुनिया में साफ नजर आया और इसी का प्रमाण है कि गूगल सर्च में इस साल सबसे अधिक खोजा गया शब्द जेमिनी रहा। जेमिनी गूगल का अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जिसने टेक्नोलॉजी, शिक्षा, व्यापार और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में बड़ा बदलाव किया है। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, 2025 में लोगों की जिज्ञासा और निर्भरता एआई टूल्स पर तेजी से बढ़ी। जेमिनी को टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, कोडिंग और डेटा एनालिसिस जैसे कई क्षेत्रों में उपयोग किया जा रहा है। छात्र पढ़ाई और रिसर्च के लिए, प्रोफेशनल्स ऑफिस वर्क और कंटेंट क्रिएशन के लिए, जबकि कंपनियां इसे बिजनेस ऑटोमेशन और निर्णय प्रक्रिया में इस्तेमाल कर रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जेमिनी की लोकप्रियता यह दर्शाती है कि एआई अब केवल तकनीकी दुनिया तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। भारत सहित कई देशों में जेमिनी को लेकर सबसे ज्यादा सर्च होना डिजिटल बदलाव और एआई क्रांति की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। 2025 को अब एआई के विस्तार और तकनीकी क्रांति के साल के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें जेमिनी ने अहम भूमिका निभाई है। ज्ञानू निगम/24दिसंबर25