* 18 जनवरी 2026 तक नाम जोड़ने–हटाने के लिए आपत्तियाँ और दावे आमंत्रित, अब तक 92 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त गांधीनगर (ईएमएस)| भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुजरात में मतदाता सूची की विशेष सघन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन – एसआईआर) अभियान चलाया गया है। राज्यभर में 27 अक्टूबर 2025 से शुरू की गई इस एसआईआर अभियान के गणना चरण की प्रभावी कार्यवाही के बाद 19 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई। अब 18 जनवरी 2026 तक वे सभी मतदाता, जो मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराना चाहते हैं अथवा सूची से नाम हटाने संबंधी कोई आपत्ति या दावा प्रस्तुत करना चाहते हैं, ऐसा कर सकते हैं। इस क्रम में अंतिम मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 23 दिसंबर तक कुल 92,235 नागरिकों से फॉर्म 6/6A प्राप्त हुए हैं। इनमें से 69,760 फॉर्म प्रारूप सूची प्रकाशित होने से पहले और 22,475 फॉर्म उसके बाद प्राप्त हुए हैं। वहीं संबंधित विधानसभा क्षेत्रों से नाम हटाने के लिए कुल 13,331 नागरिकों द्वारा फॉर्म 7 प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें से 11,074 प्रारूप सूची से पहले और 2,257 उसके बाद प्राप्त हुए हैं। चुनाव अधिकारियों द्वारा प्राप्त आपत्तियों और दावों की सत्यता की जांच कर उनके निपटारे की प्रक्रिया भी समानांतर रूप से की जाएगी। सतीश/24 दिसंबर