24-Dec-2025


नागपुर, (ईएमएस)। नए साल के स्वागत में बस कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन, उससे पहले ही ड्रग तस्कर सक्रिय हो गए हैं। दरअसल नए साल पर ड्रग्स की बड़ी डिमांड होती है। इसी को देखते हुए नागपुर पुलिस ने तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए कमर कस ली है। पुलिस ने अपने मुखबिरों को पहले ही सक्रिय कर दिया है।इस बीच मुखबिरों से मिली सूचना पर नागपुर में हिंगणा एमआईडीसी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो वानाडोंगरी-संगम इलाके में मेफेड्रोन ड्रग्स (एमडी) बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से करीब 53 लाख 30 हजार रुपये कीमत का 550 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी एमआईडीसी इलाके में बेचने के लिए एमडी (मेफेड्रोन) पाउडर लाए हैं। उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नागपुर शहर पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए ऑपरेशन थंडर के तहत की गई है। खास बात यह है कि यह पहली घटना है जब किसी ग्रामीण इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स मिली है। पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि एमडी ड्रग्स के दो शातिर तस्कर वानाडोंगरी-संगम इलाके में एमडी ड्रग्स बेचने की तैयारी कर रहे हैं। उसी समय पुलिस ने इलाके में छापा मारा। पुलिस ने मौके से आरोपी रामस्वरूप भैराराम बिश्नोई, (उम्र 24), (गांव- कुड़ी तहसील कल्याणपुर, जिला- बालोतरा राजस्थान) एवं हरिराम जगदीश पालीवाल, (उम्र 31, गांव कुड़ी तहसील कल्याणपुर, जिला बालोतरा राजस्थान) को गिरफ्तार किया। उनके पास से 533 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन ड्रग्स) पाउडर मिला। ड्रग्स की कीमत 53.30 लाख रुपये है। संतोष झा- २४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस