24-Dec-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में रामपुर-जोगीपाली मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में 13 वर्षीय छात्र बिरेंद्र कुमार मांझी की मृत्यु हो गई हैं। उक्त छात्र अपने मित्रो के साथ मेला देखने आया था और रात में नाना के घर लौट रहा था। मृतक बिरेंद्र कुमार मांझी रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थानांतर्गत ग्राम नहरपाली का निवासी था और स्थानीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में पढ़ता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बिरेंद्र ने करतला थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपाली स्थित अपने नाना के घर जाने और वहां से रामपुर मेला देखने की योजना बनाई थी। बिरेंद्र के पिता ने उसे मेला जाने से मना किया था, लेकिन वह जिद पर अड़ गया। वह अपने दोस्त बीरू और सुरेश के साथ बाइक पर सवार होकर सीधे रामपुर पहुंचा। जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे बिरेंद्र मित्रो को मेले में छोड़कर नाना के घर लौट रहा था। चिराई झोरखी के समीप उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी दोपहिया वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह डैमेज हो गई और बिरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दूसरे बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बिरेंद्र को तत्काल करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सको ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को मॉर्चुरी में रखवाकर मेमो अस्पताल चौकी भेजा गया।अगले दिवस अस्पताल पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की और शव परिजनों को सौंप दिया। 24 दिसंबर / मित्तल