ताजमहल मंदिर था, शाहजहां ने मकबरा बनवाया भोपाल (ईएमएस)।मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। विजयवर्गीय ने मंच से कहा कि ताजमहल मूल रूप से मंदिर था और मुगल शासक शाहजहां ने उसे मकबरे में तब्दील कराया। उन्होंने दावा किया कि मुमताज को पहले बुरहानपुर में दफनाया गया था, लेकिन बाद में जहां मंदिर का निर्माण हो रहा था, उसी स्थान पर शव को दफन कर ताजमहल का निर्माण कराया गया। मंत्री विजयवर्गीय बुधवार को बीना में स्व. राकेश सिरोठिया की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिहारियों को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिहार का आदमी विनम्र हो जाए, यह जरूरी नहीं, लेकिन हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नवीन नितिन विनम्रता के साथ आगे बढ़े हैं। कांग्रेस विधायक सप्रे अब भाजपा के साथ इसी मंच से विजयवर्गीय ने बीना विधायक निर्मला सप्रे का जिक्र करते हुए कहा कि वे कांग्रेस से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन अब भाजपा के साथ हैं। उनके इस बयान को आगामी राजनीतिक समीकरणों से जोडक़र देखा जा रहा है। विनोद कुमार उपाध्याय, 24 दिसम्बर, 2025