24-Dec-2025
...


:: सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओडिशा के युवा रहे अव्वल, मिनी सराफा के जायके से रूबरू हुए प्रतिभागी :: इंदौर (ईएमएस)। मेरा युवा भारत इंदौर द्वारा आयोजित 17वें युवा जनजाति आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन उल्लास, आपसी सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ हुआ। सात दिनों तक चले इस गरिमामय आयोजन के माध्यम से देश के विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों से आए युवाओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को आत्मसात किया। समापन समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इंदौर की खान-पान संस्कृति से परिचय कराने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल पर कार्यक्रम स्थल पर मिनी सराफा का विशेष आयोजन किया गया। इसमें गराडू, भुट्टे का किस और जलेबी जैसे इंदौर के प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। विभिन्न राज्यों से आए जनजातीय युवाओं ने इन व्यंजनों का स्वाद लेते हुए इंदौर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना की और इसे शहर को समझने का एक अनूठा अवसर बताया। :: सांस्कृतिक मंच पर झलकी मिनी इंडिया की झलक :: कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति, नृत्य और संगीत का संगम देखने को मिला। कड़े मुकाबले के बीच कंधमाल (ओडिशा) के प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को फोटो फ्रेम, सहभागिता प्रमाण पत्र और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती पानी की बोतलें भेंट की गईं। जिला युवा अधिकारी पंकज गोस्वामी ने बताया कि इस आदान-प्रदान कार्यक्रम ने जनजातीय युवाओं को एक-दूसरे की परंपराओं को समझने और साझा करने का मंच प्रदान किया। महापौर भार्गव ने सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होते हैं। कार्यक्रम का औपचारिक समापन वंदे मातरम् एवं भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025