:: आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा, आरई-2 मार्ग की बाधाएं हटाने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में नगर निगम ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने बुधवार प्रातः शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झोन क्रमांक 18 के अंतर्गत कृषि कॉलेज के समीप प्रस्तावित सिटी बस डिपो स्थल का अवलोकन किया, जहाँ 120 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु आधुनिक डिपो एवं चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जाने की योजना है। आयुक्त के साथ अपर आयुक्त अर्थ जैन एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। :: समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश :: कृषि कॉलेज के निरीक्षण के पश्चात आयुक्त नायता मुंडला स्थित नवीन बस स्टैंड पहुंचे। यहाँ उन्होंने निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चार्जिंग स्टेशन और डिपो का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि शहर को जल्द ही 120 नई इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिल सके। यह परियोजना इंदौर की वायु गुणवत्ता सुधारने और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। :: आरई-2 सड़क की बाधाएं होंगी दूर :: निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने भूरी टेकरी से नायता मुंडला बस स्टैंड तक निर्माणाधीन आरई-2 सड़क मार्ग का भी जायजा लिया। सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों को देखते हुए उन्होंने कार्य में बाधक शासकीय क्वार्टरों को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, बाधित बस्ती के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चरणबद्ध रूप से नवनिर्मित आवासों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बुनियादी ढांचे के विकास में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025