24-Dec-2025
...


:: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया बिजलपुर क्षेत्र का निरीक्षण, 10 पेयजल टंकियों को मिलेगा सीधा लाभ :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर शहर की भविष्य की जल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने पश्चिम क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कवायद तेज कर दी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को बिजलपुर के समीप फल बाग क्षेत्र में लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन विशाल संपवेल का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। :: 3 करोड़ लीटर से अधिक होगी जल संग्रहण क्षमता :: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस संपवेल की जल संग्रहण क्षमता 3 करोड़ लीटर से अधिक होगी। यह परियोजना विशेष रूप से पश्चिम क्षेत्र की उन जल टंकियों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी जो ऊंचाई पर स्थित हैं। इससे अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, राजेंद्र नगर, प्रगति नगर सहित लगभग 10 पेयजल टंकियों तक पानी पहुंचाना आसान हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के हजारों परिवारों को पर्याप्त दबाव के साथ नर्मदा जल मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि अमृत प्रोजेक्ट 2.0 और नर्मदा जल प्रदाय योजना के अगले चरण पूर्ण होने तक यह संपवेल एक प्रभावी वैकल्पिक समाधान सिद्ध होगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी और निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा (बबलू), क्षेत्रीय पार्षद ओ.पी. आर्य, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी और कंसल्टेंट उपस्थित रहे। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025