क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुधावा का राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) शिविर ग्राम बिहावापारा में पूरे उत्साह के साथ जारी है। शिविर के तृतीय दिवस स्वयंसेवकों ने गांव में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। स्वयंसेवकों ने सड़क किनारे साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि आर.पी. नेताम ने स्वयंसेवकों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीण जीवन में उपयोगी जड़ी-बूटियों की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार पारंपरिक ज्ञान के जरिए कई बीमारियों का उपचार संभव है। इसके साथ ही उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे स्वस्थ जीवन का आधार बताया। कार्यक्रम के दौरान शिविर गतिविधियों पर आधारित ‘शिविरनामा’ का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन अभिषेक मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी उत्तम कुमार नाग, सहायक कार्यक्रम अधिकारी राम गुलाल शोरी, मेघनाथ शोरी, अजय नेताम, अरुण नेताम, रामस्वरूप नेताम, संजय शोरी, गंभीर शोरी, पिंकू मरकाम, यामिनी मरकाम, चांदनी बघेल सहित बड़ी संख्या में शिविरार्थी उपस्थित रहे। ईएमएस(राकेश गुप्ता)25 दिसम्बर 2025