क्षेत्रीय
25-Dec-2025


महासमुंद(ईएमएस)। जिले के बागबाहरा में दिनदहाड़े एक बड़ी सिंचाई और नकदी चोरी की वारदात सामने आई है। किसान पीला राम साहू और उनके बेटे पोकन साहू की गाड़ी की डिग्गी से 2 लाख 65 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। इसके साथ ही उनके आधार कार्ड और बैंक पासबुक भी गायब हो गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5, चंद्राकर मोटर वाइंडिंग के सामने हुई। पीला राम साहू और पोखन साहू बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसे निकालकर अपने बोर पंप की मरम्मत कराने आए थे। इस दौरान उन्होंने गाड़ी बाहर खड़ी की थी। बाद में जब उन्होंने डिग्गी खोली तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि गाड़ी में रखे 2 लाख 65 हजार रुपये, आधार कार्ड और पासबुक गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 दिसम्बर 2025