इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात कारणों के चलते लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रिलेशनशिप में साथ रह रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने का कहने के साथ उसके लिए आत्महत्या करने से इंकार किया है। घटना खजराना थाना क्षेत्र स्थित सांईकृपा कॉलोनी की है और मृतक युवती का नाम जागृति कर्मा उम्र बावीस साल है वह मूल रूप से रीवा की रहने वाली थी और करीब एक सप्ताह पहले ही अपने दोस्त के पास रहने यहां आई थी। खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव के अनुसार कल रात करीब 11:30 बजे एमवाय अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक फांसी लगाकर जान देने वाली एक मृत युवती जागृति कर्मा को उसका दोस्त हर्ष पुत्र रोहित मिश्रा अस्पताल लेकर पहुंचा है। सूचना के बाद अस्पताल पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। पूछताछ में पुलिस को हर्ष ने बताया कि उसने रात करीब 9 बजे जागृति को फंदे पर लटका हुआ देखा तो वह उसे फंदे से उतारकर तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि हर्ष मूलतः देवास का रहने वाला है और जागृति रीवा की रहने वाली थी। जागृति उज्जैन के एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तथा एक सप्ताह पहले ही इंदौर में हर्ष के साथ रहने आई थी। पूछताछ में पुलिस को हर्ष ने यह भी बताया कि घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी लेकिन उसके लिए जागृति आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। फिलहाल पुलिस ने हर्ष को हिरासत में ले मामले में जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 25 दिसंबर 2025