भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के टीटी नगर थाना इलाके में स्थित सुनहरी बाग में एक अज्ञात बदमाश ने सड़क किनारे खड़े सवारी ऑटो में आग लगा दी। मामला बुधवार आधी रात करीब पौने दो बजे का है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, फुटेज में आरोपी चेहरे पर मफलर बांधे नजर आ रहा है, वहीं उसके एक हाथ में डंडा और पेट्रोल की बॉटल भी दिख रही थी। चंद सेकंड में ही बदमाश ऑटो में आग लगाकर वहॉ से आरोपी फरार हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुनहरी बाग में पार्क के सामने बीते कई दिनों से हरे रंग का सीएनजी ऑटो खड़ा था। बीती रात अज्ञात युवक ने इस ऑटो पर बॉटल से चारो और पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर भाग गया। आग की लपटें उठने पर आसपास के लोगो की नींद खुली। रहवासियों ने काफी मशक्कत के बाद ऑटो में लगी आग को बुझाया। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर ऑटो काफी हद तक जल चुका था। अगली घटना की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा। जुनेद / 25 दिसंबर