राज्य
25-Dec-2025
...


-सुबह गिरिजाघरों में हुईं ‎विशेष प्रार्थना सभाएं – एक दूसरे को बधाइयों का सिलसिला जारी जबलपुर, (ईएमएस)। प्रभु येशू के जन्म दिवस क्रिसमस पर जहां कल से ही शहर के सभी गिरजाघरों में आकर्षक साजसज्जा के साथ चरनी सजाई गई थी। .कैथेलिक चर्च में चरनी के बीच प्रभु यीशु के जन्म प्रसंग का चित्रण करते हुए इसमें माता मरियम और उद्धारकर्ता के आने की खुशियां मनाते हुए लोगों की झांकी दिखाई गई, सभी गिरज़ाघरों में शाम से ही मसीही जनों की चहल-पहल शुरू हो गई थी। इस दौरान रंग बिरंगी रोशनी के बीच सांता क्लॉज बच्चों को उपहार बांटते नजर आए। रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्म लेते खुशियों का दौर शुरू हो गया था । मसीहजनों ने देर रात तक चरनी में जन्में प्रभु यीशु व चर्च में स्थापित माता मरियम की प्रतिमा के सामने मोमबत्तियां जलाकर आराधना की और आशीष भी लिया । वहीं, कैरोल गीत के माध्यम से युवाओं ने शांति, भाईचारा और क्रिसमस के आगमन का संदेश दिया. चर्चों में ‎ विशेष प्रार्थना सभा के साथ सामूहिक भोजन कर क्रिसमस का पर्व मनाया गया। आज सुबह भी गरिजाघरों में ‎विशेष प्रार्थना सभा के साथ एक दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया था। पूरे दिन शहर में क्रिसमस पर्व की धूम रहीं। किसी ने घर में तो किसी ने दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलीब्रेट किया। मसीही समुदाय ने एक-दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की खुशियां बांटी। क्रिसमस का पर्व प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव है। जो कि ढेर सारी खुशियां लाता है। क्रिसमस न केवल आनंद मनाने का पर्व है, बल्कि परमेश्वर के प्रेम को एक-दूसरे के साथ बांटना भी है। सुबह से ही घर में विभिन्न पकवानों का लुत्फ उठाया। सुबह से ही शहर के विभिन्न उद्यानों में लोगों की भीड़ नजर आई।