- ट्रक में हिडन कैबिन बनाकर रखा गया था नशीला माल - एमपी एसटीएफ ने ट्रक सहित 2 करोड़ 10 लाख का माल किया जप्त - एमपी-सीजी की बॉर्डर के पास अनूपपुर के घने जंगल के रास्ते में पकड़ा गया ट्रक भोपाल(ईएमएस)। एमपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता पाते हुए ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। शातिर तस्करों ने गांजा ले जाने के लिये पुष्पा फिल्म के स्टाइल में ट्रक में लोहे की चादरों से एक हिडन कम्पार्टमेंट बना रखा था, जो बाहर से नजर नहीं आता था। इसी गुप्त कम्पार्टमेंट में गांजे के पैकेट छिपाकर तस्करी की जा रही थी। अधिकारियो के अनुसार जब्त गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है। यह पूरी कार्रवाई भोपाल और जबलपुर एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई। एसटीएफ ने टीम ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की बॉर्डर के नजदीक जिला अनूपपुर के घने जंगल के रास्ते पर बुधवार रात कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार नशे की खेप की तस्करी के संबध में मिली गोपनीय सूचना पर एसपी जबलपुर राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में दो विशेष टीमें गठित की गई। जिनकी कमान उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी और निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर को सौपीं गई। कार्रवाई के दौरान संभल (ओडिशा) से मैहर (मध्य प्रदेश) जा रहे ट्रक नंबर जेएच 02 बीएल 7103 को जिला अनूपपुर के थाना जेतहरी क्षेत्र अंतर्गत घने जंगल मार्ग से रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से 599 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस दौरान टीम ने दो आरोपियो अंकित विश्वकर्मा, निवासी जिला सीधी और धनंजय सिंह पटेल, निवासी जिला सतना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए माल सहित ट्रक जप्त किया गया है। आरोपियो से गांजा भेजन और उसकी डिलेवरी लेने वालो के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियो से पूछताछ के बाद ही नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 25 दिसंबर