क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस)| शहर के हनुमान चौराहे पर कल आधी रात को शिवपुरी के चार मासूम बच्चों के लावारिस हालत में भटकने की खबर ने अभिभावकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़ेे कर दिए हैं। रात करीब 11:30 बजे पटेरिया भोजनालय के राजू लोधा की सूचना पर जब जागरूक नागरिक मौके पर पहुंचे, तो वहां 12 से 13 साल की उम्र के चार बच्चे समीर खान, कुणाल कुशवाह, मयंक शाक्य और सलमान खान मिले। पूछताछ में पता चला कि ये सभी बच्चे बिना अपने माता-पिता को बताए शिवपुरी से गुना आ गए थे। सलमान के मुताबिक वह अपने मामा के यहाँ आया था, लेकिन वे परिवार से मिले बिना ही सडक़ों पर घूम रहे थे। इन बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल केंट थाने ले जाया गया, जहाँ रातभर उनकी देखरेख की गई और भोजन कराया गया। अगली सुबह जब सलमान की मौसी उन्हें थाने से लेकर निकलीं, तब भी बच्चों के व्यवहार में अनुशासन की कमी दिखी। यह घटना उन सभी माता-पिता के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो अपने बच्चों की गतिविधियों और संगति पर ध्यान नहीं देते। यदि समय रहते इन बच्चों की सही परवरिश और निगरानी नहीं की गई, तो भविष्य में ये न केवल परिवार बल्कि प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन सकते हैं। बच्चों का इस तरह घर छोडक़र निकलना उन्हें अपराध की अंधेरी दुनिया की ओर धकेल सकता है, जिसे रोकना अभिभावकों की पहली जिम्मेदारी है। - सीताराम नाटानी