क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


- चालानी कार्रवाई तक सिमटा यातायात अमला जबलपुर, (ईएमएस)। राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजमार्गों पर रफ्तार का कहर रोकने में यातायात अमला वेबस नजर आ रहा है। हाईवे पर ओवरस्पीड वाहनों को ट्रेस करने के लिए तैनात ट्रेफिक इंटरसेप्टर व्हीकल दिन भर में महज 8-10 वाहनों का ही चालान काटकर रश्म अदायगी कर लेता है। जिले में यातायात अमले के पास मज एक स्पीड राडार गन है। जिसे एक समय पर एक ही जगह तैनात किया जा सकता है। गति सीमा को लांघ रहे वाहन ... बिलहरी-तिलहरी मार्ग और बायपास से बरेला मार्ग, तिलहरी-ग्वारीघाट मार्ग, डुमना एयरपोर्ट मार्ग ग्वारीघाट मार्ग, पनागर हाईवे, कुंडम मार्ग रफ्तार के कहर के लिए कुख्यात हो चुके हैं। इन मार्गों पर आये दिन हादसे होते हैं। यहां वाहनों की गति सीमा तो ३०-५० कि.मी. तय है। लेकिन वाहन ८०-१०० किमी की रफ्तार से चलाये जा रहे हैं। चालानी कार्रवाई तक सिमटा अमला .... इंटर सेप्टर व्हीकल की मदद से यातायात पुलिस ने एक साल में हाईवे पर एक हजार वाहनों के चालान काटे वहीं १० लाख का जुर्माना वसूला है। इसके बावजूद हाईवे पर सड़क हादसों में कमी नहीं आई है। नाईट विजन एआई कैमरों से थमेंगे हादसे .... रात के वक्त हाईवे पर बेलगाम वाहनों की गति का पता लगाकर उन पर चालानी कार्रवाई करने के लिए नाईटविजन, एआई कैमरों की जरूरत है। अजय पाठक / मोनिका / 26 दिसंबर 2025