क्षेत्रीय
नर्मदापुरम (ईएमएस)। मसीह समाज के पवित्र त्यौहार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर समाज के द्वारा शहर मे निकाले गए चल समारोह का युवा कांग्रेस द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर जुलूस के पहुंचते ही पुष्माला से अभिनंदन कर समाज के प्रबुद्धजनों फादर सर , नैंसी मैडम, जीजी जोसफ ,आइविन टाइटस और समाज की महिला शक्ति युवा साथी और नन्हें मुन्ने बच्चो को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष फैज़ान उल हक़ , युका शहर अध्यक्ष गुलाम मुस्तफ़ा , आयुष्मान अवस्थी , सुल्तान मामू, सिराज खान, ललित मौर्य , मोईन साबरी , राहुल शर्मा , शिवम साहू , गुफरान खान आदि उपस्तिथ रहे। ईएमएस/ राजीव अग्रवाल/ 25 दिसंबर 2025