अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाला भव्य चल समारोह ५८ प्रांत अधिवेशन में दूसरे दिन ३२ जिलों के ६०० से अधिक छात्र नेताओं ने लिया भाग छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ५८वे प्रांत अधिवेशन का आयोजन वृंदावन लॉन में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन के दूसरे दिन परिषद द्वारा भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह में ३२ जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। चल समारोह का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। शाम के चल समारोह मानसरोव के समीप पहुंचा। जहा खुले में अधिवेशन आयोजित कियागा। जिसमें छात्रों ने अपनी बात रखी। अधिवेशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एबीवीपी छात्रहितों की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा में गुणवत्ता, छात्र समस्याओं का समाधान, और राष्ट्रीय चेतना के विस्तार को संगठन की प्राथमिकता बताया गया। इस अवसर पर आगामी सत्र के लिए संगठन की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई तथा नई प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। वक्ताओं ने युवाओं से राष्ट्रसेवा और समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों लगाए गए। अधिवेशन के दूसरे दिन 32 जिलों से 600 अधिक छात्र नेताओं ने इसमें सहभागिता की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने खुले अधिवेशन में संबोधन दिया। इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज सिंह तिवारी सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दायित्ववान पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 25 दिसंबर 2025