जिला स्तर पर 2,3,4 जनवरी को होगा प्रदर्शन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। प्रदेश सरकार और लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल में बैठे आला अधिकारीगण के द्वारा अतिथि शिक्षकों के साथ विगत 17-18 वर्षों से अत्याचार और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिस दोषपूर्ण आदेश का पालन नियमित शिक्षक नही करते हैं। उस आदेश को जबरदस्ती अतिथि शिक्षकों पर थोपकर मानने को मजबूर और लाचार करते है। 17-18 वर्षों में आज तक अतिथि शिक्षकों के लिये किसी प्रकार के कोई शासकीय अवकाशों की सुविधा नहीं है। यह आरोप आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सन्तोष कहार ने लगाए है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों ने अपने भविष्य को सुरक्षित कराने हेतु प्रदेश सरकार से लगातार आवेदन, निवेदन, ज्ञापन, धरना प्रदर्शन, आंदोलन इत्यादि करते आ रहे हैं किंतु आज तक कोई कार्यवाही अतिथि शिक्षकों के हित में नहीं हुई। जिससे भविष्य सुरक्षित हो। अतिथि शिक्षकों ने जब - जब आंदोलन / धरना प्रदर्शन किया हैं या चुनावी समय आता है तब - तब बोट बैंक बढाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं विभाग के आला अधिकारीगण झूठी घोषणाओं का डिंडोरा पीटते फिरते हैं। प्रत्येक महीने की 5 तारीख को मानदेय देने को लेकर झूठा आदेश जारी किया गया किंतु 4 - 4 महीने वेतन के लाले वडे है रहते हैं। इसलिये आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के.सी.पवार की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब नए वर्ष में 2 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा । ईएमएस/मोहने/ 25 दिसंबर 2025