क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । अखिल भारत हिन्दू महासभा के संस्थापक,भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी की 165 वीं जयंती एवं तुलसी दिवस पर 25 दिसंबर को हिन्दू महासभा भवन दौलतगंज लश्कर पर 12 हिन्दू महासभाईयों का अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन जी के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा जी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया । जिसमें हिन्दू महासभा के कर्मठ, लग्न शील पवन गुप्ता, आनंद माहौर, ब्रह्म दत्त पाण्डेय, हेमराज जाटव, धर्मेंद्र बरेलिया राहुल गुप्ता, योगेंद्र दीक्षित, देवेन्द्र कुमार पाठक, डॉ मुन्नालाल शर्मा, रोहित जाटव, ओमप्रकाश प्रजापति को भगवा अंगवस्त्र, तुलसी, स्मृति चिन्ह महामना जी को भैंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आसन्न से रामबाबू सेन ने कहां कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ शिक्षा विद, वकील ,कुशल राष्ट्रभक्ति का नेतृत्व करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की बनारस में स्थापना की । हिंदू महासभा को पूरे देश में शक्तिशाली किया । आज के नेता उनकी उपेक्षा कर रहे हैं। हैदराबाद के निजाम ने महामना को अपमानित किया था,काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए महामना मदन मोहन मालवीय जी उनसे आर्थिक सहयोग लेने गए तब निजाम ने उन्हें जूता फेंक कर मारा तो उन्होंने उस जूते को उठाकर सार्वजनिक रूप से उसका नीलामी कर उससे प्राप्त धन को भी विश्वविद्यालय निर्माण में लगाया। युवा पीढ़ी को महामना मदन मोहन मालवीय जी से उनके कार्यों से राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्ष आसन्न से जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं हो रही है केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर पुख्ता इंतजाम करना चाहिए जिससे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। हिन्दू समाज को तोड़ने वाले आई ए एस संतोष वर्मा को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। युवा नेता रोहित जाटव ने आज साथ नए 7 को अखिल भारत हिंदू महासभा की सदस्यता ग्रहण कराई । सदस्यता ग्रहण करने वालों में जतिन जाटव ,अनुराग जाटव ,शुभम जाटव ,ओमप्रकाश , रामबाबू,कृष्ण कुमार मुख्य हैं। संचालन ब्रह्म दत्त पाण्डेय शास्त्री ने किया। आभार पवन गुप्ता ने माना।