* अटलजी की 101वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, ‘विरासत भी, विकास भी’ के मंत्र को साकार करता कांकरिया कार्निवल * 526 करोड़ रुपये से अधिक के 109 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के करकमलों से देश-विदेश में प्रसिद्ध कांकरिया कार्निवल-2025 का रंगारंग शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से सुशासन के प्रणेता अटलजी के जन्मदिवस को “गुड गवर्नेंस डे” के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के माध्यम से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा कांकरिया लेकफ्रंट, साबरमती रिवरफ्रंट, अटल ब्रिज, शॉपिंग फेस्टिवल, फ्लावर शो, काइट फेस्टिवल जैसे अनेक आकर्षण शहर को प्राप्त हुए हैं। इन पहलों से नागरिकों को मनोरंजन की सुविधाएं मिली हैं और शहरों का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शहरी नागरिकों की सुख-सुविधाओं के क्षेत्र में गुजरात ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पहले कांकड़िया की पहचान केवल एक तालाब तक सीमित थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका कायाकल्प कर कांकड़िया कार्निवल की शुरुआत की। उनके विजन के परिणामस्वरूप आज कांकरिया लेक और कांकरिया कार्निवल बेजोड़ और अनूठे बन गए हैं। यह कार्निवल “विरासत भी, विकास भी” के मंत्र को साकार करता है। मुख्यमंत्री ने गर्वपूर्वक बताया कि वर्ष 2024 में कांकरिया लेकफ्रंट पर 42 लाख से अधिक पर्यटक आए। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की। साथ ही कहा कि आज अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण होने से यह कांकरिया कार्निवल अब “विकास कार्निवल” भी बन गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के लगभग 526.78 करोड़ रुपये की लागत वाले 109 जनहितकारी विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इनमें एएमसी के 347.19 करोड़ रुपये के 100 कार्य तथा AUDA के अंतर्गत 179.59 करोड़ रुपये के कार्य शामिल हैं। इस मौके पर अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबादवासियों को आनंद और उत्साह प्रदान करने के उद्देश्य से कांकरिया कार्निवल की शुरुआत की थी, जो परंपरा आज भी निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि यह कांकरिया कार्निवल का 16वां संस्करण है और इसके साथ 526.78 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी शहरवासियों को मिली है। कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोषण किट का वितरण भी किया गया। साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और रोशनी के पर्व क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गईं। कांकरिया कार्निवल के शुभारंभ पर आयोजित भव्य परेड नागरिकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। “लोकल टू ग्लोबल” थीम पर आधारित परेड के साथ ड्रोन शो आयोजित किया गया, जिसने कांकरिया के आसमान को रोशनी से जगमगा दिया। ड्रोन शो में लोकल टू ग्लोबल, कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलंपिक, क्लीन सिटी, अटलजी और शॉपिंग फेस्टिवल जैसी आकृतियों ने दर्शकों में उत्साह भर दिया। इसके अलावा देशभक्ति गीतों के साथ शानदार लाइट एंड साउंड शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ऋषिकेश पटेल, शहरी विकास राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला, सांसद हसमुख पटेल, दिनेश मकवाणा, उप-महापौर जतिन पटेल, स्थायी समिति अध्यक्ष देवांग दाणी, शहर के विधायकगण, एएमसी व AUDA के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सतीश/25 दिसंबर