राष्ट्रीय
25-Dec-2025
...


:: अमित शाह और डॉ. यादव ने किया अटल संकल्प प्रदर्शनी का अवलोकन; पोखरण से लेकर ड्रोन तकनीक तक दिखी प्रगति :: ग्वालियर/इंदौर (ईएमएस)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में निवेश से रोजगार-अटल संकल्प विषय पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में स्वर्गीय वाजपेयी की राष्ट्रप्रेम को समर्पित जीवन यात्रा को अत्यंत जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। उनके ओजस्वी भाषणों, कालजयी कविताओं और एकात्म मानववाद की विचारधारा के साथ-साथ पोखरण परमाणु परीक्षण एवं स्वर्ण चतुर्भुज जैसी युगांतरकारी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। यह संकलन भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उनके अटूट संकल्प और दूरदर्शिता को रेखांकित कर रहा था। प्रदर्शनी के एक बड़े हिस्से में मध्यप्रदेश की औद्योगिक ऊंचाइयों को दर्शाया गया। इसमें सिंगाजी थर्मल पावर प्रोजेक्ट, पीथमपुर ऑटो हब, भोपाल फूड पार्क और मालनपुर की इलेक्जर पीवीसी इकाई जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के मॉडल रखे गए। साथ ही, ड्रोन टेक्नोलॉजी और एग्रीटेक क्षेत्र के सफल स्टार्टअप्स की कहानियों के माध्यम से प्रदेश में पनप रहे नवाचार और युवाओं के लिए सृजित हो रहे रोजगार के अवसरों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी में वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और जीआई टैग प्राप्त उत्पादों को विशेष स्थान दिया गया। इसमें मंदसौर की अफीम, मैहर का हस्तशिल्प, विदिशा का लहसुनिया लाल चना, मुरैना की प्रसिद्ध गजक व सरसों उत्पाद, बालाघाट का काकड़ हाट चावल और दतिया का प्रसिद्ध बेलमेटल वर्क प्रदर्शित किया गया। यह प्रदर्शनी सतत विकास की दिशा में अग्रसर मध्यप्रदेश की बदलती आर्थिक तस्वीर का जीवंत दस्तावेज साबित हुई। प्रकाश/25 दिसम्बर 2025