:: ग्वालियर में 2 लाख करोड़ के निवेश का महा-भूमिपूजन; सायबर सुरक्षा के लिए ई-जीरो एफआईआर शुरू करने वाला देश का दूसरा राज्य बना प्रदेश :: ग्वालियर/इंदौर (ईएमएस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश को देश का सबसे तेज़ गति से विकसित होने वाला राज्य घोषित करते हुए कहा कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प में मध्यप्रदेश की भूमिका निर्णायक होगी। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट को संबोधित करते हुए अमित शाह ने प्रदेश के औद्योगिक कायाकल्प के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं का सामूहिक भूमिपूजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर गृह मंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश में ई-जीरो एफआईआर व्यवस्था का भी शुभारंभ किया, जिससे मध्यप्रदेश अब नई दिल्ली के बाद ऐसी तकनीकी व्यवस्था लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। :: सायबर सुरक्षा में ऐतिहासिक कदम : ई-जीरो एफआईआर का आगाज :: तकनीकी सुशासन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए अमित शाह ने स्पष्ट किया कि यह नवीन प्रणाली 1 लाख रुपये से अधिक की सायबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में क्षेत्राधिकार की जटिलताओं को समाप्त करेगी। अब देश के किसी भी कोने से पीड़ित इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा, जिससे कानूनी प्रक्रिया में गति आएगी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के सायबर सुरक्षित भारत विजन का एक सशक्त आधार बताया। :: निवेश के लिए प्लस फैक्टर बना पारदर्शी प्रशासन :: अमित शाह ने निवेशकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, मध्यप्रदेश में निवेश करना हर तरह से फायदे का सौदा है। यहाँ निवेश के माध्यम से अभूतपूर्व लाभ अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश की आकर्षक नीतियों और पारदर्शी प्रशासन की सराहना करते हुए बताया कि निवेश प्रस्तावों के मामले में मध्यप्रदेश ने इस वर्ष देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर उन्होंने 860 वृहद औद्योगिक इकाइयों को 725 करोड़ रुपये की निवेश प्रोत्साहन सहायता राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की। :: कॉटेज इंडस्ट्री हब और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस :: मध्यप्रदेश की औद्योगिक उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि एक वर्ष में 4.57 लाख नई एमएसएमई इकाइयों का पंजीकरण कर प्रदेश देश का कॉटेज इंडस्ट्री हब बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रदेश के 50 प्रतिशत स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिला उद्यमी कर रही हैं। इसके साथ ही, इंदौर में विकसित हो रहा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का वैश्विक लाभ सुनिश्चित करेगा। :: मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विजन : समावेशी विकास का मॉडल :: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश निवेश, रोजगार और समावेशी विकास का नया मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने 18 नई उद्योग-अनुकूल नीतियों और विशाल लैंड बैंक की उपलब्धता का उल्लेख करते हुए निवेशकों को भारत के दिल से जुड़ने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि मध्यप्रदेश अब नक्सलवाद की समस्या से पूर्णतः मुक्त हो चुका है, जिससे उद्योगों के लिए एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हुआ है। समिट के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे सुशासन के प्रति उत्तरदायित्व का दिवस बताया, वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अटल म्यूजियम के लोकार्पण को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा केंद्र करार दिया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह, एदल सिंह कंषाना, राकेश शुक्ला, चेतन्य काश्यप सहित कई सांसद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशासनिक स्तर पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने 1,118 नवीन इकाइयों के धरातल पर उतरने का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। :: कॉरपोरेट दिग्गजों की सहभागिता और सम्मान :: इस समिट में जेके टायर के अंशुमन सिंघानिया, ग्रीनको के अनिल कुमार चलामला सेट्टी, मैक्केन फूड्स के अमिताभ बख्शी और डाबर इंडिया के मोहित मल्होत्रा सहित देश के ख्यातनाम औद्योगिक समूहों ने सहभागिता की। अमित शाह ने उच्च रोजगार सृजन के लिए वीई कमर्शियल व्हीकल्स, वर्धमान ग्रुप, न्यू जील फैशन वेयर और गोकलदास एक्सपोर्ट्स के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। समापन पर गृह मंत्री को पराली (कृषि अवशेष) से निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भेंट की गई, जो राज्य के नवाचार और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक बनी। प्रकाश/25 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र - ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 101 वीं जन्म जयंती पर गुरुवार को ग्वालियर में आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।