नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के नरेला में चाकू के हमले से घायल अमित की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने में ढिलाई का आरोप लगाया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। अमित पर हमला उसके भाई के झगड़े के बाद किया गया था, जिसके बाद परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल चौक पर जाम की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझा बुझाकर गुस्सा शांत कराया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार को मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग सड़क से हटे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/26/ दिसंबर/2025