राज्य
26-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में नए साल के जश्न के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजधानी में 20 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। प्रमुख बाजारों और पर्यटन स्थलों पर पुलिस पिकेट बनाए गए हैं। दिल्ली के सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी व पैरामिलिट्री स्टाफ तैनात है। शराब पीकर गाड़ी चलाने व स्टंटबाजी करने वालों पर बुधवार शाम से निगाह रख रही थी। कनॉट प्लेस, हौज खास, इंडिया गेट जैसे संवेदनशील प्वाइंट के अलावा सभी प्रमुख बाजारों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/26/ दिसंबर/2025