राज्य
26-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में 12 अटल कैंटीन शुरू होने के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन कैंटीनों में लोगों को मात्र पांच रुपए में घर जैसा खाना मिल रहा है, जिससे वे बेहद खुश हैं। यह पहल कम आय वाले लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिल सके। अटल कैंटीन की शुरुआत से जरूरमंद लोगों की जरूरत पूरी हुई है, यह अच्छी बात है। बस, सरकार से एक ही अनुरोध है कि भोजन के स्वाद, गुणवत्ता ऐसी ही बनी रहे। मंगोलपुरी, नरेला, बवाना, बादली, आदर्श नगर, शालीमार बाग, वजीरपुर, तिमारपुर व शकूर बस्ती में 12 अटल कैंटीन का उद्घाटन किया गया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/26/ दिसंबर/2025