राज्य
26-Dec-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। महाराष्ट्र शिक्षण मंडल की स्थापना के 100वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे तीन दिवसीय शताब्दी समरोह का आयोजन आज 27 दिसंबर से किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फणनवीस का आगमन होने जा रहा है। शताब्दी समारोह के प्रथम दिन की शुरुआत महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के पूर्व छात्रों के सम्मेलन से होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंट विधायक अशोक रोहाणी होंगे। इस दौरान पूर्व वरिष्ठ छात्रों का सम्मान व हास्य व्यंग्य कलाकार केके नायकर की प्रस्तुति होगी। शाम 6 बजे मुंबई से आमंत्रित हास्य व्यंग्य कलाकार समीर चौपुले का कार्यक्रम होगा। शताब्दी समारोह का मुख्य कार्यक्रम 28 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। शताब्दी समारोह के अंतिम दिन २९ दिसंबर को महाकौशल विद्यालय व महाराष्ट्र विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन होगा। अजय पाठक / मोनिका / 26 दिसंबर 2025/ 03.07