राज्य
26-Dec-2025


हाईकोर्ट से पति ने की फरियाद, कोर्ट ने पुलिस को दिए निर्देश जबलपुर, (ईएमएस)। रिश्तों और भरोसे को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति जिसे अपना दोस्त समझकर घर में जगह दी, वही शख्स उसके तीन बच्चों की माँ और ढाई साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस की सुस्ती पर संज्ञान लेते हुए जबलपुर हाई कोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए हैं। -क्या है मामला........... पन्ना के सिमरिया क्षेत्र निवासी पीड़ित ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के मुताबिक, उसके साथ काम करने वाले 22 वर्षीय युवक ने उसकी पत्नी को शादी का झांसा दिया और उसे अपने जाल में फंसाकर भगा ले गया। महिला अपने तीन बच्चों में से सबसे छोटे ढाई साल के बेटे को भी साथ ले गई है, जिसके भविष्य को लेकर पिता बेहद चिंतित है। -पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल............ याचिका में आरोप लगाया गया है कि पीड़ित ने 23 सितंबर 2025 को ही पुलिस अधीक्षक पन्ना को लिखित शिकायत दी थी। आरोप है कि महिला और बच्चे के नई दिल्ली में होने की जानकारी के बावजूद पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाए। अंतत: हार मानकर पीड़ित को उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जस्टिस देवनारायण मिश्रा और जस्टिस पुष्पेंद्र यादव की खंडपीठ ने पन्ना पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता की पत्नी को हर हाल में तलाश किया जाए और आगामी 5 जनवरी को अगली सुनवाई के दौरान उन्हें अदालत में पेश किया जाए। अजय पाठक / मोनिका / 26 दिसंबर 2025/ 03.03