-सायबर फ्राड करने वाले के विरूद्ध प्रकरण दर्ज जबलपुर, (ईएमएस)। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में सायबर ठगी के दो मामलें सामने आए हैं। आईटीआई चुंगी नाका में एक वृद्ध का मोबाइल हैक कर वृद्ध के खाते से 6 लाख 33 हजार रुपए निकाल लिए, वहीं स्टार सिटी गैलेक्सी अपार्टमेंट में मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से एनएसई व्हीआईपी टास्क ग्रुप के द्वारा एक लिंक पर क्लिक करने के बाद एक महिला के खाते से 1 लाख 73 हजार रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए गए। माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई चुंगी नाका निवासी 60 वर्षीय गौरीशंकर श्रीवास्तव का करमेता स्थित एसबीआई बैंक शाखा में एक बचत खाता एवं एक चालू खाता है। गत 21 दिसंबर को आईटीआई गेट के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम से अपने बचत खाता से दो बार में 20 हजार रूपये निकाले जिसके बाद उसके बचत एवं चालू खाते से चार बार में क्रमशः 1लाख रूपये, 50 हजार रूपये, 1 लाख 88 हजार रूपये, 2 लाख 95 हजार रूपये कुल 6 लाख 33 हजार रूपये अज्ञात आरोपी ने उसके मोबाइल को हैक कर निकाले लिए है। उसने तत्काल एसबीआई बैंक को सूचना दी तो पैसे निकलना बंद हुये। इसी प्रकार स्टार सिटी गैलेक्सी अपार्टमेंट निवासी 45 वर्षीय श्रीमति निलिमा दुबे गत दोपहर लगभग 2 बजे उसके मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से एनएसई व्हीआईपी टास्क ग्रुप के द्वारा लिंक आई जिसे उसमें उसे प्राफिट होगा कहकर जालसाज ने उससे कई बार पैसे अपने अकाउण्ट नम्बर पर डलवाये गये, उसने अपने बैंक आफ बड़ौदा के खाता और आनलाईन के माध्यम से सात बार में कुल 1 लाख 73 हजार रूपये जमा ट्रांसफर किये और टेलीग्राम पर एक अकाउण्ट बनाया जो 23 दिसंबर को टेलीग्राम ग्रुप का संचालन कर रहे संजय कपूर नामक व्यक्ति द्वारा उसके अकाउण्ट नम्बर इंडल लैन्ड बैंक लिमिटेड अकाउण्ट नम्बर अंकित कुमार ब्रांच राय बरेली के नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपये डालने के लिये कहा और प्राफिट दिये जाने की कहकर उससे 1 लाख 73 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के विरूद्ध धारा 318(4), 319(2), 308 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।