क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में विदिशा रोड स्थित लाल कोठी इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब यहॉ झाड़ियों के बीच बछिया कटा हुआ सिर नजर आया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। इधर घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम और संगठन सदस्यो ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की लेकिन अन्य अवशेष नहीं मिल सके हैं। पुलिस ने कटी हुए अंग को जब्त कर उसे परीक्षण के लिए भेज दिया है। भोपाल बजरंग दल गो रक्षक विनोद जोहरे ने बताया की शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे लाल कोठी इलाके में बछिया के कटे हुए सिर पड़े होने की सूचना मिलने पर वह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। वहॉ से सिर को बरामद कर पुलिस को सौंपा गया। विनोद का आरोप है, कि लगातार इस तरह की हरकतें कर शहर की फिजा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पूर्व में निशातपुरा और गांधीनगर इलाके में भी गोकशी की वारदातें सामने आ चुकी हैं। हिंदु संगठनो ने मौके पर ही नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। वहीं थाना पुलिस ने बताया की मामले में आगे की जॉच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सभी रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जुनेद / 26 दिसंबर