क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


दो घायल, तेज रफ्तार कार ने मारी थी मृतक की कार को टक्कर - दो युवक सहित तीन युवतिया थे सवार, ठेकेदार अकेले थे कार में भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के नये शहर के कोलार थाना इलाके के गेहूं खेड़ा से नीलबड़ की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित छोटे पुल पर बीती रात आमने-सामने हुई दो कारों की जोरदार आमने टक्कर में एक सिविल ठेकेदार की मौत हो गई। वहीं दूसरी कर में सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए है, यवुको के साथ तीन युवतियां भी कार में सवार थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार फेस-1 कोलार निवासी अब्दुल रशीद खान पिता नाथू खान (42) पेशे से सिविल कांट्रैक्टर करते थे। गुरुवार रात वह कार में अकेले डी मार्ट के पीछे से होते हुए गेहूं खेड़ा वाले मार्ग से रातीबड़ के लिए जा रहे थे। छोटे पुल पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में अब्दुल रशीद गाड़ी के डैश बोर्ड और सीट के बीच फंस गये थे। वहॉ से गुजर रहे अन्य वाहन चालको से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है, की दूसरी कर में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, उनका उपचार अस्पताल में जारी है। हादसे को लेकर सभी बिदुंओ पर जांच की जा रही है, जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 26 दिसबंर