रायपुर(ईएमएस)। हिंदू कथा वाचकों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कब से हिंदुओं की चिंता करने लगी? पुरंदर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस देश में मुगलों की साझेदार रही है और जिस तरह मुगलों ने देश को लूटा, उसी तरह कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा, यही कारण है कि आज कांग्रेस के नेता और अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे हैं। विधायक मिश्रा ने पंचायतों में जी राम जी को लेकर होने वाले ग्रामसभा आयोजनों पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा महात्मा गांधी ने अपने अंतिम समय में ‘हे राम’ कहा था। आज कांग्रेस गांधी विरोधी साबित हो गई है। जो राम के नहीं, वो गांधी के कैसे होंगे? और जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं। दरअसल, एक दिन पहले दुर्ग दौरे पर पहुंचे भूपेश बघेल ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि कथा के नाम पर टोटके बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और भाजपा ने ‘हिंदू खतरे में हैं’ का नारा देकर तीन चुनाव जीते हैं। भूपेश बघेल के इस बयान का समर्थन करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि कुछ धर्मगुरु लोगों की भावनाएं भड़काकर उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं और इसका सीधा फायदा भाजपा को मिल रहा है। इतना ही नहीं, टीएस सिंहदेव ने मुगलों को लेकर भी बयान देते हुए कहा था कि इतिहास में ऐसा कहीं दर्ज नहीं है कि मुगलों ने हिंदुओं पर धर्म के आधार पर अत्याचार किया हो। सरगुजा रियासत में हिंदू सुरक्षित थे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)26 दिसम्बर 2025