सिरोंज (ईएमएस)। सिरोंज जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (JUMP) के तत्वावधान में आज 27 नवंबर 2025 को अनन्त श्री गार्डन, सिरोंज में राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह एवं पत्रकारिता कार्यशाला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों एवं नगरवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। समारोह में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर पत्रकारों को संबोधित करेंगे। उनके साथ कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री उमाकांत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन की अध्यक्षता जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (JUMP) के प्रदेश अध्यक्ष एवं साधना न्यूज़ के चैनल हेड डॉ. अरुण सक्सेना करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ, सक्रिय एवं नवोदित पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही “भारतीय पत्रकारिता : सिद्धांत एवं व्यवहार” विषय पर आयोजित कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार एवं विषय विशेषज्ञ पत्रकारिता की चुनौतियों, मर्यादाओं एवं बदलते स्वरूप पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः नगर भ्रमण एवं अतिथि स्वागत से होगा। दोपहर 12 बजे से मंचीय कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, स्वागत उद्बोधन, अतिथि संबोधन एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार अपने उद्बोधन में पत्रकारिता की सामाजिक भूमिका, लोकतंत्र में मीडिया की जिम्मेदारी एवं पत्रकारों की चुनौतियों पर प्रकाश डालेंगे। JUMP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन पत्रकारों के सम्मान के साथ-साथ उन्हें वैचारिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री पंवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और प्रभाव दोनों बढ़ेंगे। कार्यक्रम में विदिशा जिले सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में पत्रकार सम्मिलित होंगे। ईएमएस / दिनांक 26/12/025