राजगढ़ (ईएमएस) जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम बाबू खरे के निर्देशानुसार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किला अमरगढ़ और शासकीय एकीकृत हाई स्कूल संवासड़ा और कार्यालय वन स्टॉप सेंटर में वीर बाल दिवस और बाल विवाह मुक्त राजगढ़ अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना एवं उन्हें विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती रश्मि चौहान ने कार्यक्रम का महत्व बताते हुए बताया कि वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के दो सबसे छोटे साहिबजादों, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अदम्य साहस और बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने धर्म और सिद्धांतों की रक्षा के लिए कम उम्र में दीवार में चुनवा दिए जाने का साहसपूर्ण बलिदान दिया, जो हमें विपरीत परिस्थितियों में दृढ़ रहने और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इसी के साथ बाल विवाह जैसी कुप्रथा को राजगढ़ से मिटाने के लिए बाल विवाह मुक्त राजगढ़ अभियान अंतर्गत स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती चौहान ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय सघन अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास द्वारा स्कूल की छात्राओं को कम आयु में विवाह होने से बेटे बेटियों को होने वाले शारीरिक मानसिक नुकसान के विषय में बताया और अपनी जागरूकता से अपने घर के आसपास होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए महिला बाल विकास के अधिकारी, ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी, पुलिस चौकी के अधिकारियों को सूचित करने के लिए बताया। विद्यालय किला अमरगढ़ के प्राचार्य श्री मनीष तिवारी द्वारा बालिकाओं के अधिकार, सुरक्षा और बाल विवाह ना करने की समझाईश दी गई। विद्यालय संवासड़ा के प्राचार्य श्री शाहिद प्रहरी द्वारा बाल सगाई को मुख्य कारण बताया है। जिससे ही बाल विवाह और नातरा झगड़ा जैसी कुप्रथाएं जुड़ी हैं। बच्चों को बाल सगाई न करने और विरोध करने हेतु हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें। महिला बाल विकास विभाग की मदद ले। प्राचार्य द्वारा बच्चों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई। रवि कुमार (राजगढ़)26/12/2025