क्षेत्रीय
26-Dec-2025


जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले में पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े करने वाले मामले में एसपी विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने कड़ा कदम उठाया है। घरेलू हिंसा और पत्नी रहते हुए दूसरी शादी करने के गंभीर आरोपों में आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरक्षक वर्तमान में रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ था। आरक्षक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर मारपीट, प्रताड़ना और दूसरी शादी का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने बिना देरी किए कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच महिला डीएसपी को सौंपी गई है। एसपी कार्यालय के अनुसार, जांच पूरी होने तक आरक्षक निलंबन की स्थिति में रहेगा। विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे आरोपी विभाग का ही क्यों न हो। सत्यप्रकाश(ईएमएस)26 दिसम्बर 2025