क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


अशोकनगर (ईएमएस) । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सांदीपनि स्कूल अशोकनगर में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर एक गरिमामय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय साहस, बलिदान एवं धर्मनिष्ठा को स्मरण कर बच्चों में वीरता, आत्मसम्मान एवं नैतिक मूल्यों का विकास करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता, ड्रॉइंग एवं चित्र प्रदर्शन में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सतपाल सिंह जाट, ब्लॉक समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन) द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक तृप्ति शर्मा, कार्यक्रम की सहयोगी संस्था रघुकुल सेवा समिति के प्रतिनिधि जमील अली, हैदर खान सहित शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं, विद्यालय प्रशासन एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिव प्रताप सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी विद्यार्थियों को सुनाया गया, जिसे बच्चों ने पूरे ध्यान एवं उत्साह के साथ सुना। मुख्य अतिथि शिव प्रताप सिंह रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह संदेश देता है कि साहस, सत्य और धर्म की रक्षा के लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती। साहिबज़ादों का बलिदान आज की युवा पीढ़ी के लिए अमर प्रेरणा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य तरुण रस्तोगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि संस्कार निर्माण की प्रयोगशाला है, और वीर बाल दिवस जैसे आयोजन विद्यार्थियों को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ते हैं। ईएमएस / दिनांक 26/12/025